4 था भाग
पीटर पुलिस स्टेशन में जब अपने बचपन का कुसूर बयां करता है तब बारबरा उसे कह ती है के बहुत कम लोग होते है जो अपना जुर्म सामने से आकर कुबूल करते है लेकिन तुम्हे कोई सजा नही मिलेगी क्योंकि तुम तब छोटे थे। इसके बाद पीटर उसे सोरी कहकर अपने पिता के घर आता है तब एक पेपर कटिंग उसे दिखता है जो उसने खुद बचपन मे news पेपर से काटा था जिस पर लिखा था 47 killed in rail accident ये पर्चा पीटर का बाप भी देख लेता है। उसी समय एक कमरा उसे दिखता है जिस में पीटर जाता है और अपने आप कमरा बन्द हो जाता है। पीटर तभी उस बच्ची एलिजाबेथ को देखता है जो उसपर झपटकर उसका गला दबा देती है। दूसरी तरफ बार्बरा एक आर्काइव रूम में जाति है जहां पर पुराने news पेपर ओर केस फ़ाइल रखते जाते है। वो1987 के वर्ष की फ़ाइल ढूंढती है तब अचानक वही फ़ाइल खुद बखुद आगे खिसक के बार्बरा का ध्यान खिंचती है और बार्बरा उसे लेकर पढ़ती है। इधर पीटर बेहोशी से जागता है तब उसे डंकन (जो मर चुका है) नजर आता है। वो पीटर को पूछता है तुम क्या कर रहे हो? क्या तुम अपने आप को कुसूरवार समझते हो पर तुम इतना नही समझते हो कि इतनी भारी भरखम ट्रेन किसी सायकिल की वजह से पलट सकती है? डंकन उसे फिर से याद दिलाता है कि तुम्हारी बेटी ईव का एक्सीडेंट याद करो वो क्या चिज थी जिसे तुमारा ध्यान खींचा ओर तुम व्हॉ रुक गये ओर ईव का एक्सीडेंट हो गया? तब पीटर उस हादसे को याद करता है कि जब वो अपनी बेटी को सायकल पीछे से पकड़कर चलाना शिखा रहा था तब उसे एक खिलोने की दुकान में खिलौने की रेलगाड़ी पटरियों पर दौडती नजर आई और पास में एक केबिन भी थी जिसमे से सिग्नल देने के लिवर होते है। ओर इस दौरान उसकी बेटी सायकल से आगे निकल चुकी थी और एक कार से टकरा जाती है और उसकी मौत हो जाती है। ये किस्सा जैसे खतम होता है तब पीटर होश में आता है। डंकन एलिजाबेथ उसे सपने में दिखे थे हकीकत में नही। लेकिन एलिजाबेथ ने बहुत बार पीटर को परेशान किया था। हमेशा बुरे रूप में आकर उसे डरा जाती थी।
अब पीटर उस सपने में दिखी रेलवे केबिन को याद कर के उस जगह जाता है जहाँ सच मे बड़ी केबिन होती है। पीटर उंसके अंदर जाता है तब उसे अपने दोस्त बेरी की लटकी हुई लाश दिखती है। इसीके साथ पीटर को उस रात की ओर भी कुछ यादें याद आती है। जब वो ओर बेरी ट्रेन के साथ भाग रहे थे तब एक्सीडेंट के बाद पीटर अपने आपको कुसूरवार समजह कर उसी केबिन में बैठा था। और वहाँ पर जो पटरियों के बदलने का लिवर होता है वो पहले से खिंचा हुआ देखता है पर उस्को उस बारे में तब पता नही था और जवान होने पर वो ये बात भूल गया था।
0 Comments