दुनियाभर में फिल्मों को मिलने हजारो अवार्ड्स में Oscar अवॉर्ड सब से ऊंचा ओर फर्स्ट नम्बर पर है। इसे academy अवॉर्ड भी कहा जाता हे। ये अवार्ड की ट्रॉफी चांदी ओर सोने के पानी से गिलेट की हुई होती है लेकिन इसकी कीमत कोई मायने नहीं रखतें क्युके इस ट्रॉफी का रुतबा इसे जितने वाले के लिए अनमोल है।
हर साल फरवरी ओर मार्च में ऑस्कर अवार्ड समारोह होता है जो लॉस एंजेलिस सहेर के कोडक हॉल में होता है।
इस बार एक हादसा हुआ जब एक एक्टर ने दूसरे एक्टर होस्ट को तमाचा जड़ दिया। ऐसा हादसा पहले कभी भी ऑस्कर अवार्ड में नही हुआ। इसके पीछे की कहानी ये है कि इसबार ऑस्कर award सेरेमनी में क्रिस रोक नाम के कॉमेडियन अभिनेता होस्ट करने वाले थे। सामने की ओर से विल स्मिथ नाम का एक बडा एक्टर जो इसी सेरेमनी में बेस्ट एक्टर का खिताब जितने वाला था। उसने भरे मंच पर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया क्युके क्रिस ने उसकी बीवी जेड़ा पिनकेट स्मिथ पर एक जोक मार दिया जिस से विल को अपनी वाइफ पे मजाक कर रहे क्रिस को एक तमाचा मारना पड़ा।
मजाक ये था कि विल को बीवी जेड़ा स्मिथ 2018 में एक भयानक बीमारी से जूझ रही है। बीमारी का नाम autoimmune डीजीसी ALOPECIA AREATA है जिसमे सर के बाल गिर जाते है और पूरी तरह गंजापन आ जाता है।
कुछ सालो पहले एक फ़िल्म आयी थी जिसका नाम GI JANE (जी आईं जेन) था। इस फ़िल्म में लीड रोल DEMI MOORE का था जिसने इस फ़िल्म में एक गंजी औरत का रोल निभाया था। इसके लिए डेमी ने अपने किरदार की माँग के लिए सारे बाल काटकर गंजा होना पड़ा था। l क्रिस ने ये मजाक में बोल दिया कि अगर GI JANE का नेक्स्ट पार्ट आएगा तो उस फिल्म में जेड़ा को लिया जायेगा जिस से गंजी बनने के लिए बाल नही काटने पड़ेंगे। क्युकी उंसके सारे बाल बीमारी से झड़ चुके है। नीचे वाली तस्वीर देखे👇
ओर इसी वजह से विल को गुस्सा आ गया। अपनी बीवी की बीमारी पर जोक बनाना उसे अच्छा नही लगा ओर फ़िर चट देनी मार दईल खिंच के तमाचा 😂
0 Comments