आज की महंगाई और उस से निपटने में लोगो के मुह का पसीना टाँग तक रिसता जा रहा है

 आज की महंगाई और उस से निपटने में लोगो के मुह का पसीना टाँग तक रिसता जा रहा है।

         आजकल के दिनों में इतनी महंगाई तो है ऊपर से बेरोजगारी भी है। इस का परिणाम लोगों की आत्महत्या ये बढ़ती जाती है। मेरे घर जो न्यूजपेपर आता है उसमें पिछले दो महीने से सलंग सूरत के लोग आत्महत्या करते जा रहे है और ये अब रोज की बात हो गयी है। सिर्फ एक ही कारण बेरोजगारी ओर खर्च के लिए पैसे नही थे तो आत्महत्या कर ली।

          आज मेरे पास पैसे नही है। में बिल्कुल लुक्खा हो चुका हूं उपर से मोबाईल का जमाना जिसमे आधे सेज़्यादा मेंसेज लोन देने वालो के होते है। फोन पर भी परेशान करते है लोन लेलो लोन लेलो। ये बात अभी सुन ने में अच्छी लगती है बाद में ये emi आआपको खून के आंसू रुलाती है। जो भी आत्महत्या करता है उसमें से99टका लोगो के ऊपर लोन होती है।

        चाहे आप जितने भी लुक्खे हो जाओ पर सबर रखो ओर अपने रब  पर सब छोड़ दो। उंसके घर देर है लेकिन अंधेर नही है। 

        चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन लोन किसी से भी ना ले। में किसी काम धंदे या इन्वेस्टमेंट के लिए लोन लेने वाले को नही कह रहा। जो अच्छा कमाते है और टाइम पर हपता भरते है वो इस बात को इग्नोर करे। पर पर्सनल लोन तो कभी भी ना ले। चाहे जितनी तकलीफ हो पर लोन वाली तकलीफ़ से ज्यादा बड़ी तकलीफ नही हॉगी। आपको लगता है आप 1लाख की लोन ले सकते हो कोई बड़ी बात नही हप्ते भर दूँगा लेकिन यही सबसे बड़ी भूल है आपकी। इंसान की जिंदगी में कभी अच्छा और कभी बुरा बक़तभी आता है जिसकी वजह से आप टाइम पर हप्ता नही भर सकते और यहाँ से रामायण सुरु होती है।

       हमारे यहाँ बिल्डर लोग सब्से ज्यादा लोन उठाते है अपने प्रोजेक्ट के लिए और बुकिंग ज्यादा नही मिलती तब उनको उनकी नानी मा याद आ जाती है। इज्ज़त ओर शोहरत वालो को लास्ट में एक ही रास्ता दिखता हे। 

         इसीलिए में आपके भले के लिए लोन नही लेने को कहता हु। आज के पेपर में भी न्यूज़ पढ़ी जिसमे 10लाख की लोन लेने की लालच में एक इंसान से ठग ने प्रोसेसिंग फीस के नाम से कुछ हजार रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए ओर छू मंतर हो गया। 

       किसी पर भी विस्वास मत करो और कभी भी लालच में न आओ। पैसे की बहुत ही जरूरत हो तो अपने दोस्त से मांग लो लेकिन लोन मत लेना क्योंकि लोन वाले आपकी शर्म नही रखेंगे पर आपका  दोस्त जरूर रखेगा। बस जब आआपके दिन अच्छे आ जाये खुदा का करम हो जाये और पैसे भी आ जाये तो पहले दोस्त के पैसे देदो जिस से उसे भी आप पर विस्वास आये और दुबारा भी आआपके काम आये। लेकिन कुछ लोग उधार तो ले लेते है लेकिन उधार वापस करने में ढील करते है कल दे दूंगा या अगली बार paymnt आये तब दे दूँगा। ये चीज आज बहुत से लोगो की मानसिकता बन गयी है। जब सारे ख़र्च हो जाये तब अच्छाई का भूत जागता है की काश पहले उधार चुका दिया होता लेकीन ये रूटीन हमेशा चलता रहता है। 

          याद रहे जैसे जैसे ये डिजिटल जमाना आगे बढ़ रहा है वेसवेसे चोर ओर ठगों को अच्छा मौका मिल रहा है।   ऐसे कोई भी सस्ते प्रोडक्ट या गाड़िया मिल रही हो तो ऐसी लिंक को टच ना करने में भलाई है। किसीको भी अपना ओटीपी ओर पिन पासवर्ड ना दे चाहे जो भी हो।  आपके मोबाइल पर मेंसेज आए की आप के फोन नम्बर लकी है आपको paytm या फ़ोनपे पर 890 रुपये मिले है जिसे अपने खाते में डालने के लिये ये करे या वो करे ऐसा कहे तो उसे वही पर डिलिट मार देना ही बेहतर होगा। इतना तो हम सब समझ्ते है कि हमारे खाते में आनेवाले पैसे डायरेक्ट ही आ जाते है इसके लिए हम को upi id या पिन नम्बर को दबाना नही पड़ता है। ये सब काम जब हम किसी दोस्त को पैसे दे रहे हो तब करते है। रिसीव करने में कोई प्रोसेस मत करे।  कभी कभी किसी लड़की का फोन आये और मीठी आवाज में वो आपको कहे के उसने गलती से आपका नम्बर अपने बैंक को दिया था और अब आपके पास otp मेसेज आएगा जरा वो otp मुझे दे दीजिए तब ऐसी मीठी आवाज के लफड़े में न पड़े वे उसे समझा दे कि में आपका फूफा या चाचा या सोहर नही हु जो मेरा मोबाइल नम्बर आप बैंक फॉर्म भर दे। ये सब साजिशें होती है। हमेशा चौकन्ने रहे

 गुजरातियो में कहावत है को *चेत तो नर सदा सुखी* बस इसी तरह चौकन्ने रहे।


Post a Comment

0 Comments