करोड़ो साल से दुनियां का अस्तित्व है। न जाने कितने लोग यहाँ पर अलग अलग जमाने में पैदा हुए और अपनी जिंदगी जीकर चले गये। सब के नसीब में अलग युग लिखा था।
इस हिसाब से आज के इस इंटरनेट,स्मार्ट फोन और नई टेक्नोलॉजी में हम पैदा हुए ये सबसे बड़ा नसीब है हमारा। हमने फ़ास्ट ओर मॉर्डन टेक्नोलॉज के वक्त में जन्म लिया है ओर ये बड़ी बात है। इस से पहले के जमाने मे कोई तकनीक नही थी तब के इंसानो ने कैसे जिंदगी गुजारी हॉगी ये भी सोचने की बात है। हम नसीबदरों का ये जमाना भी एक दिन खतम हो जायेगा और हम भी चले जाएंगे। पर उस आने वाले वक़्त में टेक्नोलॉजी ओर भी फ़ास्ट हॉगी। शायद हमारे बच्चे और उनके बच्चो को सुपर टेक्नोलॉजी का जमाना देखने मिले।
इंग्लिश में एक कहावत है कि necessity is the mother of invention मतलब जरूरियात नई खोजो कि माँ है। जब पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन का जत्था खतम हो जाएगा तब उस ईंधन के बदले दूसरी कोई खोज जरूर हॉगी ओर हो भी चुकी है लेकिन ज्यादातर चलन में नही है। अभी पहला चैप्टर चल रहा है जिसमे सोलर एनर्जी ओर रिचार्ज होने वाली बैटरी से चलने वाली चीजे। पर लंबे वक्त तक बेटरी चार्ज करना बड़ी झंझट का काम है। अभी इसमे इम्प्रूवमेंट आनी बाकी है। क्या ये इम्प्रूवमेंट वो में बताता हूं। पहले वायर से बंधे हुए टेलिफोन आये और बाद में बिना वायर के मोबाइल और वायरलेस तकनीक आयी। ईसी तरह पहले मोबाईल के चार्जर वायर वाले थे और आज उसमें भी वायरलेस सिस्टम आ चुकी है। पर किसी भी इलेक्टरिक car या व्हीकल को चार्ज करने में आज वायर की जरूरत पड़ती है पर सोचो अगर मोबाइल वायरलेस चार्जर में चार्ज हो जाते है उसी तरह आगे के जमाने मे भी ऐसी खोज हॉगी के आपकी कार भी बिना वायर के चार्ज हो जायेगी और वो भी चलते चलते बिना कही रुके। क्युके आज जिस तरह पेट्रोल पंप है उस तरह आगे के जमाने मे भी ऐसे चार्जिंग स्टेशन होंगे जिस के इलाके में जो कार गुजरेगी वो ऑटोमैटिक ली चार्ज होना सुरु कर देगी। बिना वायर लगाये। एक चार्जिंग पंप रेंज खतम होने के बाद में आगे वाले पंप की रेंज सुरु हो जाएगी और आपको बिना रुके हजारो किलोमीटर का सफर आराम कट जायेगा। पंप वाले आज के फ़ास्ट टैग वाली सिस्टम से कार को चार्ज कर दे ओर अपना चार्ज काट लेंगे।
ऐसा भी होगा देखना
0 Comments