एक छोटा सा जोक
एक आदमी के पास एक मुर्गा था जो बड़ा मस्तीखोर था और अपने मालिक को रोज परेशान करता था। मालिक ने मुर्गे से तंग आकर उसे एक टोकरी में बंद कर दिया। *लेकिन मुर्गा तो जिद्दी ओर शरारती था पीछे से निकल गया।* उंसके बाद उसे पिंजरे में बन्द कियॉ *लेकिन मुर्गा तो जिद्दी ओर शरारती था नीचे से निकल गया।* उंसके बाद उसे कमरे मै डाल कर सब दरवाजे बंद कर दीये गये *लेकिन अपना मुर्गा तो जिद्दी ओर शरारती था पीछे से निकल गया।*
ये सब देखकर मालिक को बहुत गुस्सा आया और उसने मुर्गे को पकड़कर उसका टेटवा दबाकर मार् डाला और उसे साफ कर के अच्छी तरह तेल मसाले में पका कर खा गया।
*लेकिन मुर्गा तो जिद्दी ओर सरारती था* 😂🤣😂
0 Comments